लकड़ी के राम मंदिर की भव्य प्रतिकृति बनाने पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने किया सम्मानित

0
416

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने शक्ति वंदन कार्यक्रम के बाद एक बार फिर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर कीर्तिमान स्थापित किया। गौरतलब है कि 22 जनवरी 2024 को जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर हुये रामोत्सव के तहत लकड़ी के भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई थी। जिसमें बंगाल से आये 150 कारीगरों ने मंदिर का निर्माण किया था। इसके साथ ही 300 ड्रोन से हवा में भगवान श्रीराम का प्रारूप भी बनाया गया।

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को हुये रामोत्सव कार्यक्रम में भव्य राम मंदिर की 35ग्30 फीट ऊंची प्रतिकृति बनाई गई थी। जिसके लिये गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा दिया गया है। इससे पूर्व भी यह सम्मान महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को 2 मार्च से 4 मार्च तक आयोजित किये गये कार्यक्रम में एक चिट्ठी मोदी के नाम की स्टाल पर 50 हजार से अधिक चिट्ठियां महिलाओं द्वारा लिखी गई के अन्तर्गत कीर्तिमान बनाने के लिये दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here