मंदिर में पूजा का बहाना कर चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

0
234

जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाके में एक शातिर चोर ने पहले मंदिर में बैठकर पूजा कर शिवलिंग पर जल चढ़ाया और फिर वहां से कीमती सामान और नकदी लेकर चलता बना। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित को पकड पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि सेक्टर-22 प्रताप नगर निवासी रामचंद्र शर्मा (44) ने मामला दर्ज करवाया कि सेक्टर-22 प्रताप नगर में प्रयागेश्वर धाम मंदिर (शिव-हनुमान मंदिर) है। 7 फरवरी की दोपहर मंदिर में घुसकर बदमाश ने चोरी की वारदात की। चोर मंदिर में गया तो वहां लोगों को देखकर पूजा करने का नाटक करने लगा। पूजा करने के बहाने मंदिर में बैठ गया और लोगों के वहां मौजूद रहने तक पूजा करता रहा।

चोर ने शिवलिंग पर जल भी चढ़ाया। लोगों के मंदिर से जाने के बाद शातिर बदमाश ने मंदिर से पीतल का त्रिशूल, नाग देवता, तांबे के दो लोटे, चम्मच सहित कीमती सामान और चढ़ावे के रुपए चोरी कर लिए और बैग में छुपाकर ले गया। शाम को लोग पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो चोरी का पता चला। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सांगानेर कस्बे में दबिश देकर संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में युवक सद्दाम पठान (22) निवासी आगरा उत्तर प्रदेश हाल भौमियाजी का चबूतरा सांगानेर ने मंदिर में चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया। उसने मंदिर से चोरी किए रुपए और सामान को बेचकर मिले रुपयों से स्मैक का नशा कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here