जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में शनिवार को एक क्रेटा गाड़ी के टायर खोलकर चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। थाना प्रभारी नंदलाल ने बताया कि नवरतन शर्मा निवासी सचिवालय नगर वाटिका रोड सांगानेर सदर ने रिपोर्ट दी कि उसने शुक्रवार रात को ऑफिस से आने के बाद करीब साढ़े दस बजे अपनी क्रेटा गाड़ी को अपने मकान के सामने खड़ा कर दिया था।
जब वह सुबह उठा तो गाड़ी के चारों आयर मय रिंग के गायब मिले। अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। इस रिपोर्ट के बाद जांच की तो सामने आया कि चोरों ने पहले एक गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें से जैक चोरी किया था। उसके बाद क्रेटा गाड़ी के टायर चोरी करने के लिए पहले दो ईंट रखीं और उसके ऊपर जैक लगाकर गाड़ी के चारों टायर मय रिम के चोरी कर ले गए।