जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पनियाला थाना इलाके में एक ट्रोले ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार श्रद्धालु दिल्ली से खाटू श्याम जी की यात्रा पर जा रहे थे।
यह हादसा शुक्रवार सुबह दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर मोरदा पुलिया के पास हुआ। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चार घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया।
डीएसपी राजेंद्र बुरड़क ने बताया कि हादसे के समय कार में कुल सात लोग सवार थे। ट्रॉले में हेमराज गुर्जर (22) और दशरथ (35) सवार थे। हादसे में मृत तीनों लोग मेरठ के रहने वाले हैं। मृतकों में रेखा (पत्नी नरेंद्र सिंह जाट) निवासी अमरसिंहपुर मेरठ, पार्थ (8 वर्ष पुत्र सुनील कुमार) निवासी मोदीपुरम मेरठ और कामेरा (पत्नी हरेंद्र) निवासी उमर खालिदपुर मेरठ शामिल हैं।
गंभीर हालत में जयपुर रेफर किए गए घायलों में ज्योति जाट (34) निवासी खाना खेड़ा जिला मेरठ, रश्मि जाट (35) और हिमांशु जाट (38) दोनों निवासी थाना पलवल हरियाणा, हेमराज गुर्जर (22) निवासी थाना पाटन जिला सीकर शामिल हैं।कार सवार मिथलेश (50) पत्नी मोहन सिंह और ट्रॉला सवार दशरथ (35) का कोटपूतली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।