रहस्य और रोमांच से भरपूर ‘मानो या ना मानो’ का ट्रेलर रिलीज़

0
125

मुंबई। हितेन तेजवानी, राजीव ठाकुर और शिखा मल्होत्रा अभिनीत फिल्म ‘मानो या ना मानो – एनीथिंग इज़ पॉसिबल’ का रहस्यमयी ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। यह फिल्म हॉलीवुड की कल्ट क्लासिक ‘द मैन फ्रॉम अर्थ’ का आधिकारिक हिंदी रीमेक है। पूरी फिल्म एक ही लोकेशन पर शूट की गई है और कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो दावा करता है कि वह पिछले 14,000 सालों से ज़िंदा है।

फिल्म के निर्देशक योगेश पगारे के अनुसार, यह कहानी रहस्य, भावनाओं और विचारों को नए ढंग से पेश करती है। हितेन तेजवानी ने कहा कि फिल्म जीवन और अमरता पर सोचने को मजबूर करती है। विजय एम. जैन के निर्माण और रिचर्ड शेंकमन व एरिक डी. विल्किंसन के सह-निर्माण में बनी यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को साय फ़ाय इंडियन फिल्म्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर केवल मेंबर्स के लिए प्रीमियर होगी।
(अनिल बेदाग)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here