बेटियों के सिर बंधेगा सम्मान का साफा

0
322
The turban of respect will be tied on the heads of daughters
The turban of respect will be tied on the heads of daughters

जयपुर। जांगिड़ विकास समिति, मुरलीपुरा का का सोलहवां प्रतिभा सम्मान समारोह बुधवार को दादी का फाटक स्थित रजत पैराडाइज में आयोजित किया जाएगा। आठवीं, दसवीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत या इससे अंक प्राप्त करने वाले 361 विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप सभी विद्यार्थियों ट्रॉफी, मैडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी।

लॉटरी सिस्टम से 25 विद्यार्थियों को साइकिल और 25 को ही स्टडी टेबल प्रदान की जाएगी। सम्मान समारोह की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय प्रधान रामपाल शर्मा करेंगे। समाज के भामाशाह अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर समाज की अन्य प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा। सम्मान समारोह का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना के साथ होगा। मंगलवार को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुरलीपुरा स्थित समिति के कार्यालय में बैठक हुई।

समिति के समिति के संरक्षक कैलाश शर्मा, चंद्रदत्त जांगिड़, रिछपाल जांगिड़, महामंत्री छगनलाल शर्मा के निर्देशन में अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने सम्मान समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया और पोस्टर का विमोचन किया। समिति के अध्यक्ष कैलाश जांगिड़ ने बताया कि समाज के बच्चों को प्रोत्साहित करने से उनकी प्रतिभा में निखार आता है।

वे और बेहतर करने के लिए प्रेेरित होते हैं। उन्हें सम्मानित होते देख अन्य बच्चे प्रेरणा लेते हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए समिति गत 16 साल से यह सम्मान समारोह समाज के भामाशाहों के सहयोग से कर रही है।

बेटियों के सिर पर बांधेंगे साफा:

समिति के अध्यक्ष कैलाश जांगिड़ ने बताया कि उनका पैतृक गांव हरियाणा सीमा पर है। उस समय हरियाणा में बेटियों को जन्म से पूर्व ही कोख में ही खत्म कर दिया जाता था। बेटियों पर हो रहे अत्याचारों को देख मन में ठाना कि बेटियों को बेटे से ज्यादा सम्मान दिलाने का प्रयास करना चाहिए। जयपुर आकर इस कार्य को सम्मान समारोह के रूप में शुरू किया। लोगों ने बढ़ चढक़र सहयोग किया। आज स्थिति यह है कि सम्मान समारोह में सम्मानित होने वालों में बेटियों की संख्या हमेशा अधिक रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here