नाट्य मंचन “श्रीकृष्ण प्रेम रस” में जीवन्त हुई श्रीकृष्ण प्रभु की अनुपम लीलाएं

0
237

जयपुर। आज की युवा पीढ़ी को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का महत्व समझाने एवं उनकी महिमा को आज के युग के अनुसार अनुभव कराने के उद्देश्य से द दीवा’स क्लब की ओर से विद्याश्रम स्कूल के महाराणा प्रताप सभागार में “श्रीकृष्ण प्रेम रस” का नाट्य मंचन किया गया। इस गरिमापूर्ण आध्यात्मिक कार्यक्रम में सीरियल ‘महाभारत’ फेम अभिनेता सुरेन्द्रपाल सिंह एवं अभिनेत्री अनीता कुलकर्णी ने अपने सशक्त अभिनय के माध्यम से प्रभु श्रीकृष्ण के जीवन-दर्शन को मंच पर जीवन्त कर उपस्थितजनों को भाव-विभोर कर दिया।

द दीवा’स क्लब की फाउंडर डायरेक्टर कीर्ति शर्मा और सह आयोजक फिल्म निर्माता गोपाल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई। हाथोज धाम के पीठाधीश्वर श्रीबालमुकुंदाचार्य महाराज और श्रीबालाजी गौशाला संस्थान सालासर के अध्यक्ष रविशंकर पुजारी के पावन सान्निध्य में सम्पन्न हुए कार्यक्रम “श्रीकृष्ण प्रेम रस” में फिल्मी जगत के कलाकारों सुरेंद्र पाल सिंह और अनीता कुलकर्णी ने भगवान कृष्ण के द्वारकाधीश स्वरूप से शुरुआत करते हुए उनकी बाल लीलाओं तक कान्हा के स्वरूप और जीवन को एक कहानी स्वरूप में प्रस्तुत किया।

इस अदभुत और दिल को छू लेने वाले नाटक में प्रभु श्रीकृष्ण की जीवनी में दर्शाए गए प्रेम और भक्ति का समावेश नजर आया वहीं आमजन को परम भक्ति की ऊंचाइयों को छूने का सुअवसर प्राप्त हुआ। श्रद्धालुओं के जीवन में एक नई आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर उन्हें जीवन का एक नया परिपेक्ष्य दर्शाते इस आयोजन में एसकेजे ज्वैलर्स के डायरेक्टर संजय जोशी, जयपुर शहर सांसद डॉ. मंजू शर्मा, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग राजस्थान सरकार के अतिरिक्त आयुक्त आरएएस पंकज ओझा, निम्स यूनिवर्सिटी की डायरेक्टर शोभा तोमर, पंजाबी महासभा के अध्यक्ष गौ सेवक रवि नैयर, समाजसेवी चंद्रप्रकाश भाड़ेवाला, गोपेश शर्मा, विवेक गुप्ता, दिनेश कुमार यादव आदि विशिष्टजन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में नंदोत्सव भी मनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here