जयपुर। विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने वाले एक शातिर मोबाइल स्नेचर को धर-दबोचा है और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की है। आरोपित के खिलाफ चोरी,नकबजनी और लूट के करीब बीस मामले दर्ज है। आरोपित नशा करने का आदि है और नशा पूर्ति के लिए वारदात को अंजाम देता है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने वाले शातिर बदमाश शाहरुख निवासी भट्टा बस्ती जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वह नशा करने का आदि है और संगठित होकर राहगीरों से मोबाइल छीनने की वारदात करता है।
छीने गए मोबाइलों को औने-पौने दामों में बेच कर नशा पूर्ति करता है। आरोपित अपने किसी रिश्तेदार के दुपहिया वाहन को काम मे लेते है। जिसकी नम्बर प्लेट पर मिट्टी लगाकर अप्रदर्शित कर देते है। ताकि नंबरों के आधार पर उन तक पहुंचा नहीं जा सके। आरोपित का एक अन्य साथी बाबू फरार चल रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है।