पीड़ित महिला भरण पोषण नहीं मिलने को लेकर पंच पटेलों के साथ अपनी व्यथा को लेकर पहुंची भाजपा प्रदेश कार्यालय

0
245

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पर कावेरी पत्नी गंगा सहाय ग्राम बंजारी तहसील बामनवास की एक महिला न्यायालय के आदेशानुसार भरण पोषण के पैसे नहीं मिलने को लेकर भाजपा कार्यालय पर गांव के पंच पटेलों के साथ पहुंची। पीड़ित महिला ने अपनी ही जिठानी पर अवैध संबंध होने के आरोप लगाते हुए कहा की मुझे छोड़कर कई वर्षों से मेरा पति सोडाला में रहने लगा और मेरी तरफ कोई ध्यान आकर्षण नहीं किया। तब मैंने कोर्ट की शरण ली और माननीय कोर्ट ने मुझे न्याय दिया।

लेकिन पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते कोर्ट के आदेशों की पालना नही हो रही है। ऐसे में पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े होते नजर आ रहे हैं। अब देखना यह होगा की आखिर कोर्ट के आदेशों की पालना कब तक होती है। पीड़िता के साथ आए चार-पांच व्यक्तियों ने भी पीड़िता को न्याय दिलाने को लेकर भाजपा कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारी से संपर्क किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here