राजधानी में झमाझम बारिश से आमेर महल की दीवार ढही, हाथी सवारी बंद

0
166
The wall of Amer Palace collapsed due to heavy rain in the capital
The wall of Amer Palace collapsed due to heavy rain in the capital

जयपुर। राजधानी में लगातार हो रही झमाझम बारिश से आमेर महल में बड़ा हादसा टल गया। शनिवार को तेज बारिश के बीच आमेर महल के दिल-ए-आराम बाग की करीब 200 फीट लंबी दीवार अचानक गिर पड़ी। दीवार गिरने से दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि गनीमत रही कि हादसे के समय आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

तेज धमाके की आवाज सुनकर मौके पर लोग घबरा गए और घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अचानक दीवार गिरने से महल में मौजूद देसी-विदेशी पर्यटक भी सहम गए। बारिश के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक आमेर महल घूमने आते हैं, ऐसे में हादसे से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

हाथी सवारी अग्रिम आदेश तक बंद

आमेर महल अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने बताया कि लगातार बारिश से हाथी स्टैंड से महल की ओर जाने वाले मार्ग पर ज्वाला माता मंदिर के सामने रामबाग की दीवार ढह गई है। शेष बची दीवार और रास्ता बेहद कमजोर हो गए हैं। ऐसे में हाथियों और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आमेर महल की हाथी सवारी को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया है।

सुरक्षा की चुनौती

बारिश से प्रभावित दीवार और रास्ता महल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत और मजबूती का कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि पर्यटकों की आवाजाही और हाथी सवारी को सुरक्षित रूप से पुनः शुरू किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here