प्राध्यापक अर्थशास्त्र परीक्षा पेपर लीक मामला: परीक्षा पूर्व पेपर प्राप्त कर प्राध्यापक बनी वांछित आरोपी महिला गिरफ्तार

0
321

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्राध्यापक अर्थशास्त्र (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 पेपर लीक मामले में फरार चल रही महिला प्राध्यापक महिला को गिरफ्तार किया गया है। एसओजी की ओर से रविवार सुबह कोर्ट में पेश कर आरोपी महिला प्राध्यापक को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। इससे पहले पेपर लीक मामले में उसके भाई को गिरफ्तार किया गया था। जानकारी में सामने आया कि परीक्ष से पहले पेपर पढ़कर परीक्षा पास करने के एवज में 25 लाख रुपए में सौदा करना सामने आया है। फिलहाल एसओजी की टीम पूछताछ करने में जुटी है।

एडीजी (एसओजी) वीके सिंह ने बताया कि प्राध्यापक अर्थशास्त्र (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 पेपर लीक मामले में फरार चल रही आरोपित महिला कविता लखेरा (35) पत्नी श्यामसुन्दर लखेरा निवासी सांगानेर जयपुर हाल मदरामपुरा सांगानेर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी में सामने आया की परीक्षा से पहले पेपर पढ़कर आरोपी कविता लखेरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालिया प्रथम ब्लॉक जवाजा ब्यावर की प्राध्यापक (प्रोफेसर) अर्थशास्त्र (स्कूल शिक्षा) लगी थी। एसओजी की ओर से मामले में आरोपी भाई दीपक लक्षकार को गिरफ्तार किया गया। इसका पता चलने पर आरोपी कविता लखेरा फरार हो गई।

एसओजी टीम ने दबिश देकर आरोपी कविता को गिरफ्तार किया। एसओजी की ओर से कोर्ट में पेश कर आरोपी कविता लखेरा का तीन दिन का रिमांड लिया गया है। पेपर माफिया गिरोह के सदस्यों व परीक्षा पूर्व जिन अभ्यर्थियों ने पेपर पढ़ा उनके सम्बन्ध में जांच पड़ताल की जा रही है।

एसओजी की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी कविता लखेरा ने अपने भाई दीपक लक्षकार के जरिए पेपर माफियाओं से 25 लाख रुपए में एग्जाम से पहले पेपर पढ़ने का सौदा किया। एग्जाम से एक दिन पहले काफी कैंडिडेट को एक स्थान विशेष में रात को रुकवाया गया।

एग्जाम से पहले पेपर सभी को पेपर पढ़ाया गया। एग्जाम से कुछ समय पहले ही एग्जाम सेंटर पर रवाना किया गया। आरोपी कविता लखेरा भी दोनों दिनों के पेपर को पढ़कर एग्जाम दिया और 20 नंबर मेरिट क्रमांक पर उत्तीर्ण हुई। इससे पहले कविता लखेरा बहुत-सी एग्जाम दे चुकी है। लेकिन किसी में भी वह पास नहीं हुई थी। गौरतलब है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से 15-16 अक्टूबर-2022 को प्राध्यापक अर्थशास्त्र (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 आयोजित की गई थी। एसओजी की जांच में भारी गड़बड़ी के साथ ही परीक्षा से पहले पेपर लीक होने का पता चला। एसओजी की ओर से 10 अप्रैल-2025 को मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here