जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में सौलह वर्षीय एक लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि परिजनों की गैरमौजूदगी में आरोपी पड़ोसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और गर्भवती होने पर नाबालिग लड़की का गर्भपात भी करवाया। इस संबंध में नाबालिग पीड़िता के भाई ने थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच जुटी है।
पुलिस ने बताया कि ब्रह्मपुरी इलाके में रहने वाले युवक ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी सौलह वर्षीय बहन के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म किया। पड़ोस में रहने के कारण आरोपी का घर पर आना-जाना था। उसके साथ ही नाबालिग बहन से भी आरोपी की बातचीत होती थी। आरोप है कि परिजनों की गैरमौजूदगी में आरोपी घर आया। घर पर नाबालिग बहन के अकेला मिलने पर उसके साथ आरोपी ने जबरदस्ती की।
विरोध करने पर डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बारे में किसी को बताने को लेकर भी धमकाया। दुष्कर्म से गर्भवती होने पर नाबालिग का गर्भपात करवाया। डरी-सहमी नाबालिग पीड़िता ने हिम्मत कर परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद र नाबालिग पीड़िता के भाई थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।