युवक ने की फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या

0
62
Young man commits suicide by hanging himself in hotel
Young man commits suicide by hanging himself in hotel

जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में एक होटल परिसर में एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस युवक के आत्महत्या करने के मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि नारायण सिंह सर्किल के पास होटल नारायण सिंह प्राइवेट लिमिटेड परिसर में एक हिस्से में होटल नारायण निवास चलती है और दूसरे में रिहायशी आवास के साथ स्टाफ क्वार्टर बने हुए है। होटल परिसर में स्टाफ क्वार्टर के पास लगे पेड़ पर एक युवक चुन्नी के फंदे से लटका मिला। होटल स्टाफ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीढ़ियों से चढ़कर दूसरी मंजिल की छत पर लगे गेट को बाहर से बंद होने पर तोड़ा।

जिसके बाद फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम की मदद से मौके से सबूत जुटाए गए। पुलिस ने मौका-मुआयना कर शव को फंदे से उतरवाया। पुलिस ने मृतक की पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम के लिए शव एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सिंह का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 35-40 साल है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

पहनावे से वह मजदूर प्रतीत होता है। होटल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर युवक की करतूत कैद मिली। जिसमें वह स्टाफ क्वार्टर की तरफ बनी करीब 6 फीट ऊंची दीवार कूदकर होटल परिसर में घुसा। होटल के रिहायशी एरिया में काफी देर तक घूमते रहा।

जिसके बाद स्टाफ क्वार्टर की सीढ़ियों चढ़कर दूसरी मंजिल पर स्थित छत पर पहुंच गया। छत के गेट को बंद करने के बाद चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। उसके बाद ही आत्महत्या के कारण का पता चल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here