ड्रग्स का इंजेक्शन देकर युवक को उतारा मौत के घाट

0
141

जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में ड्रग्स का इंजेक्शन देकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। शातिर बदमाश ने मृतक के मोबाइल पर कॉल कर पुरानी रंजिश खत्म करने का झांसा देकर बुलाया और मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। जहां से मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत वे कोर्ट के आदेश पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर द्वारकापुरी निवासी ज्योति सिंह (25) का आरोप है कि उसका पति हिम्मत सिंह (27) मजदूरी करता था बलवीर मीणा और रविंद्र से उसके पति हिम्मत का काफी समय से झगड़ा चल रहा था। 26 जून को सुबह आठ बजे आरोपी रविंद्र ने कॉल कर हिम्मत सिंह को कॉल कर पुरानी रंजिश खत्म करने का झांसा देकर बुलाया ।

जिसके बाद काफी देर तक हिम्मत घर नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर कॉल किया। लेकिन हिम्मत सिंह ने फोन नहीं उठाया। 27 जून को सुबह बलवीर के भाई ने कॉल कर हिम्मत के चोट लगने की बात कही और खुद को सांगानेर सदर थाने में बताया। पीड़िता थाने पहुंची तो आरोपी ने हिम्मत की लाश को महात्मा गांधी अस्पताल में होने की जानकारी दी।

पुलिस को मौके पर मिली ड्रग्स की खाली शीशी ओर इंजेक्शन

बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर पुलिस को हिम्मत सिंह के शव के पास से एक खाली शीशी और इंजेक्शन सिरिंज पड़ी मिली। ज्योति का आरोप है कि दोनो आरोपियों ने हिम्मत को सुनसान जगह पर ले जाकर ड्रग्स दिया उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने की नीयत से लाश को वहां छोड़कर भाग गए। दूसरे दिन दोपहर करीब 3 बजे उसी जगह पर कोई सबूत नहीं छुटा हो, उसे देखने के लिए आरोपियों ने बाइक से चक्कर लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here