जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में गुरूवार रात को एक युवक ने साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कमरे की कुंदी अंदर से लगी होने पर परिजनों ने युवक को आवाज दी। कोई जबाव नहीं आने पर कमरे की कुंदी तोड़ी को युवक फंदे से लटका मिला।
इसके बाद परिजनो ने एसएमएस अस्पताल ले गए । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है। फिलहाल मामले की जांच पडताल की जा रही है।
एसआई सुरेश ने बताया कि रामनगर विस्तार सुंदर विहार निवासी उमेश कुमार कुमावत (36) ने साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या है। जो गुरुवार रात को खाना खाकर वह अपने कमरे में चला गया। कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर उमेश ने आत्महत्या कर ली। देर रात कमरे की कुंदी अंदर से लगी होने पर परिजनों ने उमेश को आवाज दी।
गेट खटखटाने व आवाज देने के बाद भी कोई जबाव नहीं मिला। अनहोनी की आंशका के चलते कुंदी तोड़कर परिजन कमरे में पहुंचे। कमरे के अंदर उमेश कुमार फंदे से लटका मिला। परिजनों ने तुरंत फंदे से उसे नीचे उतारकर एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।