जयपुर। स्पेन से जयपुर घूमने आई विदेशी महिला से आमेर महल में छेड़छाड़ करने वाले तीन युवकों को आमेर थाना पुलिस ने पकड लिया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत आमेर महल अधीक्षक को दी। अधीक्षक की सूचना पर आमेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल करते हुए तीनों युवकों को पकड़ा है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि आमेर थाना इलाके में आमेर महल में मूलतः अर्जेटीना हाल स्पेन निवासी महिला से छेडछाड के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहम्मद अयूब, मोहम्मद दाऊद और मुबारक मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। तीनो ही आरोपित राजगढ़ जिला चूरू के रहने वाले है।
एसआई जितेंद्र ने बताया कि अर्जेटीना हाल स्पेन निवासी महिला अपने पति के साथ जयपुर घूमने आई थी। 28 जुलाई को वह अपने पति के साथ आमेर महल देखने गई थी। आमेर महल में बनी सुरंग को देखने के दौरान वहां पर मौजूद तीन मनचलों ने महिला से छेड़छाड़ की।
विरोध करने पर आरोपी वहां से भाग निकले। इसके बाद पीडिता ने इसकी लिखित में शिकायत आमेर महल अधीक्षक को की। अधीक्षक ने मामले की जानकारी आमेर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों युवकों को पकड़ा है।




















