साड़ी की दुकान में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

0
183

जयपुर। रामगंज थाना इलाके में चोरों ने एक साड़ी की दुकान को निशाना बनाया है। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चोर लॉक तोड़कर दुकान के अंदर घुसे और प्लास्टिक कट्टों में साड़ियों को भरकर पीठ पर रखकर ले गए। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

जांच अधिकारी हैंड कांस्टेबल मातादीन ने बताया कि हीदा की मोरी रामगंज निवासी दिनेश चन्द शर्मा (45) ने मामला दर्ज करवाया कि हीदा की मोरी में गांधी सर्किल के पास उनकी अनमोल फैशन के नाम से साड़ी की दुकान है। 6 मार्च की देर रात चोरों ने दुकान को निशाना बनाया। दुकान का लॉक तोड़कर बदमाश अंदर घुसे। दुकान में रखी करीब 600 साड़ियों को चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह लॉक टूटे मिलने पर दुकान में चोरी का पता चला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here