जयपुर। दौलतपुरा थाना इलाके में स्थित अखेपुरा गांव में रहने वाले एक परिवार को खाटूश्याम जी और सालासर मंदिर जाना भारी पड़ गया। अज्ञात नकबजन सूने मकान का ताला तोड़ उसमें रखे लाखों रुपए के सोने -चांदी के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने एफएसएल टीम की सहायता से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाकर अज्ञात नकबजनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार ने बताया की दौलतपुरा के अखेपुरा गांव में रहने वाले अर्जुन कुमार 15 अक्टूबर को परिवार के साथ खाटूश्याम जी और सालासर मंदिर भगवान के दर्शन करने गया हुआ था। बदमाशों ने सूने मकान को अपना निशाना बनाते हुए मैन गेट का ताला तोड़ और अंदर जाकर अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण और कैश लेकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।