श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में मची श्री राम नाम की धूम- होगा महा आयोजन

0
309
There was a lot of noise in the name of Shri Ram in Shri Shri Krishna Balram Temple.
There was a lot of noise in the name of Shri Ram in Shri Shri Krishna Balram Temple.

जयपुर। पूरे भारत का जनमानस राम का स्वागत करने के लिए बहुत उल्लासित है क्योंकि बस अब इंतज़ार की घड़ियाँ ख़त्म ही होने वाली हैं और अयोध्या में राम का आगमन हो रहा है। आज पूरा भारत इस ऐतिहासिक क्षण को देखेगा, पूरे देश में दीपोत्सव मनाया जाएगा, प्रभू राम के स्वागत में हर घर आँगन को सजाया गया है ऐसे में आज श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में प्रभू श्री राम के आगमन के स्वागत के लिए विशेष धूम मची हुई है| मंदिर में 10 दिवसीय राम कथा का आयोजन चल रहा है जिसमे भाग लेकर भक्त राम के अद्भुत भक्ति रस में लीन हो रहे हैं।

आज श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में भगवान श्री राम की अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा पर भक्ति और उल्लास का महा-आयोजन हो रहा है, आज सुबह 10 बजे से महा संकीर्तन का आयोजन होगा जिसमें भक्त प्रभू श्री राम का नाम लेकर भक्ति विभोर होंगे, इसके साथ ही शाम 7 बजे से भक्तों के लिए राम तारक यज्ञ का आयोजन किया जाएगा| आज भक्त नाम रामायण में रामायण के 108 श्लोकों का एक साथ उच्चारण करेंगे, शाम 8.15 बजे से महा आरती होगी और फिर दीपोत्सव में सारा मंदिर दीपों से झिलमिला उठेगा ऐसा लगेगा मानो दीपावली का उत्सव हो।

मंदिर के अध्यक्ष श्री अमितासन दास ने कहा की आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है जब पूरे भारत के लोग भगवान् राम की प्राण प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण देखेंगे। आज श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इस ऐतिहासिक क्षण के लिए महा-आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि तुलसीदास जी ने श्री राम को एक आदर्श पुरुष के रूप में चित्रित किया है जिनमे सभी प्रकार के गुणों का समावेश है, प्रभू श्री राम करुणा, दया, क्षमा, सत्य, न्याय, सदाचार, साहस, धैर्य, और नेतृत्व जैसे गुणों के धनी हैं। वे एक आदर्श पुत्र, भाई, पति, राजा, और मित्र हैं। उन्होंने जयपुर की जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर इस महा आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here