धनतेरस पर बाजारों में होगी धनवर्षा: जयपुर में धनतेरस पर 5 हजार करोड़ के कारोबार होने का अनुमान

0
43

जयपुर। आज धनतेरस है ,बाजार में धनतेरस की धूम है।आज बाजार में जमकर धनवर्षा होगी। आज सोने-चांदी के सिक्के, आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, वाहन और परिधानों के साथ मिठाई , पटाखे और घरेलू साज सज्जा के सामान की बिक्री होगी। व्यापारियों ने भी धनतेरस की पहले से ही तैयार की हुई है । मान्‍यता है कि धनतेरस पर खरीदारी करने से घर में सुख- संपदा आती है। इसलिए गरीब- अमीर सभी अपनी सामर्थ्य के अनुसार धनतेरस पर कोई ना कोई नई वस्‍तु खरीदकर घर में जरूर लाते हैं।

चांदी और सोने की कीमती धातुओं में लक्ष्मी का निवास माना जाता है, इसलिए लोग इस मौके पर सबसे ज्यादा चांदी के सिक्के और ज्वैलरी खरीदते हैं। इसके साथ इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और वाहनों की भी जमकर खरीदारी होती है। धनतेरस पर जयपुर में 5 से 6 हजार करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। इसमें 2 हजार करोड़ के वाहन, करीब 2 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी, 3 सौ करोड़ का सोने-चांदी के आइटम, 5 सौ करोड़ के इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स आइटम, 100 करोड़ के परिधान, 50 करोड़ के बर्तन, 50 करोड़ की मिठाई, नमकीन, ड्राई फ्रूट्स, 200 करोड़ का फर्नीचर और फर्निशिंग आइटम, 100 करोड़ की लाइट्स और सौ करोड़ का गिफ्ट,50 करोड़ के पटाखे , 50 करोड़ के अन्‍य के साथ अन्य व्यापार शामिल है।

फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है है कि बाजार में माहौल अच्छा है, अच्छे मानसून के बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन भत्तों से धनतेरस पर बाजार में अच्छे व्यापार के संकेत है। बाजार पर सबसे ज्‍यादा असर जीएसटी की दरों में कटौती का है। इससे उपभोक्‍ता वस्‍तुओं की कीमतो में 10 प्रतिशत तक कमी आई है। सबसे बड़ी बात है कि इससे बाजार में सकारात्‍मक माहौल बना है। इससे पिछली बार की तुलना में इस बार करीब 15 से 20 प्रतिशत व्‍यापार ज्‍यादा व्‍यापार होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here