दस दिवसीय गणेश महोत्सव के समापन पर नहीं होगा गणेश प्रतिमा का विसर्जन

0
37
There will be no immersion of Ganesh idol at the end of the ten-day Ganesh festival
There will be no immersion of Ganesh idol at the end of the ten-day Ganesh festival

जयपुर। बदलते डिजिटल युग में जहां युवा पीढ़ी मोबाइल की दुनिया में खोई हुई है। वहीं मालवीय नगर की युवा पीढ़ी ने भक्ति के मार्ग पर अग्रसर होते हुए 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया है। ये युवा पीढ़ी प्रतिदिन संकीर्तन के साथ प्रथम पूज्य श्री गणेश जी महाराज को भाग अर्पण करते है। नौजवानों ने महोत्सव के मुर्ति विसर्जन में दूषित होने वाले पानी को बचाने के लिए मुर्ति विसर्जन नहीं करने का मानस भी बनाया है। इस बार गणेश महोत्सव में रखी गणेश प्रतिमा लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किसी एक भाग्यशाली भक्त के घर में विराजमान होगी।

गणेश मित्र मंडली मालवीय नगर,कैलगिरी रोड़, बाईजी की कोठी की युवा शक्ति में शामिल रोहित, उत्पल , सार्थक, ओमनाथ, गिरीश, मनीष,मोंटी,मनोज,गौरव ,गगन,रतनजी,आर्यन ने बताया की श्री गणेश महोत्सव की शुरुआत दो साल पहले की थी। जिसका विसर्जन आमेर के मावठे में किया गया था। लेकिन इस बार मावठे के सौदर्यकरण को देखते हुए और पानी को दुषित होने से बचाने के लिए गणेश प्रतिमा विसर्जन नहीं करने का मानस बनाया गया है।

महोत्सव समापन पर निकाली जाएगी लॉटरी

युवा शक्ति ने बताया कि गणेश प्रतिमा की दस दिन पूजा-अर्चना करने के बाद पूरी कॉलोनी की मौजूदगी में सभी स्थानीय निवासियों के नाम की पर्ची एक मटकी में डाली जाएगी और उसमें से एक पर्ची निकाली जाएगी। जिसके नाम की पर्ची निकलती है उसके घर पर बैंड -बांजों के साथ गणेश प्रतिमा को ले जाया जाएगा और विधि-विधान ,मंत्रोंच्चारण के साथ गणेश प्रतिमा विराजित की जाएगी।

चंदा उगाकर करते करते है महोत्सव की तैयारी

कार्यक्रम की शुरुआत करने वाले उत्पल ने बताया कि गणेश महोत्सव के लिए पूरी कॉलोनी से चंदा लिया गया है और उस चंदे का पूरा डेटा तैयार किया गया है। । उसी आधार पर मटकी में नाम की पर्ची डाली जाएगी। जो लॉटरी सिस्टम के माध्यम से निकाली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here