जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में स्थित तेजाजी मंदिर में सरिया लेकर मंदिर में घुसे चोरों ने दानपात्र का लॉक तोड़कर हजारों रुपए चोरी कर ले गए। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरों की करतूत कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि आकेडा डूंगर विश्वकर्मा निवासी रामबाबू प्रजापत ने मामला दर्ज करवाया है कि थाना इलाके में स्थित आकेडा डूंगर गांव में वीर तेजाजी महाराज का मंदिर है। 24 दिसंबर की देर रात मंदिर में पहुंचे चोरों ने लॉक तोड़कर अंदर घुसे। दानपात्र तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपए चोरी कर फरार हो गए। मंदिर में चोरी की सूचना पर पुलिस को दी। पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। फुटेज में चोरों की करतूत कैद मिली। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।