सरपंच प्रतिनिधि रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
186
Thieves stole cash and jewellery worth lakhs of rupees from an empty house
Thieves stole cash and jewellery worth lakhs of rupees from an empty house

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर ग्रामीण टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत बरजासर तहसील जिला फलोदी के सरपंच प्रतिनिधि (सरपंच का जेठ) बच्चू खाँ को परिवादी से दस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जोधपुर ग्रामीण टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि मनरेगा में स्वीकृत टांका निर्माण कार्य में मस्टररोल जारी करने, पूरा पेमेन्ट भरने एवं अन्य कार्य प्लान में फीड करने की एवज में सरपंच प्रतिनिधि बच्चु खाँ दस हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।

एसीबी की जोधपुर ग्रामीण टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सोनी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सरपंच प्रतिनिधि बच्चु खाँ को दस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

महिला के गले से चेन तोड़कर ले गए बाइक सवार बदमाश

प्रताप नगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश एक महिला के गले से चेन तोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। हेड कांस्टेबल हरदयाल ने बताया कि चेन स्नेचिंग की वारदात प्रताप नगर के श्योपुर रोड निवासी पूनम जैन (38) पत्नी देवेन्द्र जैन के साथ हुई। सोमवार रात को पीडिता पूनम सांगानेर गौशाला के पास स्थित मंदिर में दर्शन करने गई थी और स्कूटी से वापस घर लौटी। स्कूटी खड़ी करने के लिए पूनम घर का मेन गेट खोल रही थी।

इसी दौरान पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने गले पर झपट्टा मारकर पूनम को स्कूटी सहित नीचे गिरा दिया। सोने की चेन तोड़कर बदमाश भाग गए। शोर मचाने पर लोगों ने हेलमेट लगाए बदमाशों का पीछा किया। लेकिन दोनों तेजी से बाइक पर बैठकर फरार हो गए। पुलिस फुटेज के आधार पर बाइक सवार चेन स्नेचरों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here