चोरों ने दो मकानों को बनाया निशाना, आमेर घूमने गया था परिवार

0
329

जयपुर। जवाहर नगर थाना इलाके में चोरों ने दो सूने मकानों को निशाना बनाकर सोने चांदी के जेवरात व नगदी ले गए। सिंधी कॉलोनी निवासी परमजीत सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि 20 दिसम्बर को वह बीवी के साथ आमेर महल घूमने गया था वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा मिला। कमरों के साथ अलमारी का सामान बिखरा हुआ था।

चोर मकान से सवा लाख रुपए, तीन तोला सोने की चेन, दो अंगूठी, एक सोने का ब्रासलेट, चार डायमंड अंगूठियां और एक जोड़ी कान के झुमके ले गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।

दूसरी घटना में जवाहर नगर निवासी विवेक चौधरी ने मामला दर्ज करवाया कि 19 दिसम्बर को वह परिवार के साथ गया था पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और जेवरात व नकदी ले गए।

पुलिस के अनुसार चोर मकान से एलईडी टीवी, चार पीतल की मूर्तियां, किचन और बाथरूम की नल टूटियां और जेवरात-नगदी ले गए। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पूरी घटना मकान में लगे सीसीटीवी कैमरें भी कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है। चोर ने मुहं पर नकाब बांध रखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here