जयपुर। अल्बर्ट हॉल के सामने एक बदमाश दो बहनों से मोबाइल छीनकर भाग निकला। इस सम्बंध में पीडिता ने लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार टोंक निवासी जेबा खान ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी बहन के साथ जयपुर घूमने आई थी।
अल्बर्ट हॉल के सामने फोटो खींचने के दौरान एक बदमाश आया और उसने सबसे पहले उसकी बहन की पेंट की जेब से मोबाइल निकाल लिया और फिर उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग निकला। इस अप्रत्याशित घटना में वह कुछ समझ पाती तब तक बदमाश अपने साथी की बाइक पर सवार होकर भाग निकला। इस पर पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जयपुर में परिचित ने की युवती से छेड़छाड़
जयपुर में परिचित युवकों के एक युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीछा कर आरोपियों ने रास्ते में युवती को रोक छेड़छाड़ की। विरोध करने पर गलत कमेंट किए। विश्वकर्मा थाने में पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच एसआई चन्द्रभान कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- रोड नंबर-17 विश्वकर्मा निवासी 31 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। विश्वकर्मा में रहने के कारण वह दोनों आरोपियों को जानती है। आरोप है कि अकेड़ा डूंगर से जाते समय आरोपियों ने पीछा कर उसको रोक किया। दोनों आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर गलत कमेंट किए। जैसे-तैसे आरोपियों के चुंगल से छुटकर पीड़ित युवती अपने घर पहुंची। परिजनों को आपबीती सुनाने के बाद विश्वकर्मा थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।