विश्व पर्यावरण दिवस पर तीसरे लेपर्ड सफारी का शुभारंभ

0
127
Third Leopard Safari inaugurated on World Environment Day
Third Leopard Safari inaugurated on World Environment Day

जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को जयपुर में तीसरे लेपर्ड सफारी शुरुआत हो गई। जिसका शुभारंभ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। लेपर्ड सफारी में जाने के लिए विद्याधर नगर स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास से एंट्री प्वाइंट बनाया गया है। वहीं इस सफारी को घूमने के लिए आम लोगों को 835 रुपए चुकाने होंगे।

छात्र-छात्राओं को मिलेगी छूट

लेपर्ड सफारी में घूमने के लिए जहां आमजन को 835 रुपए चुकाने होंगे । वहीं स्कूल,कॉलेजों के छात्र-छात्रो को 744 रुपए में टिकट मिलेगा। वहीं अगर जिप्सी की बुकिंग करना चाहते है तो उसके लिए 5 हजार रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।

19 किलोमीटर लंबे ट्रेक 8 से 10 लेपर्ड करेंगे मूवमेंट

बताया जा रहा है कि तीसरे लेपर्ड सफारी में 19 किलोमीटर लंबा ट्रेक बनाया गया है। जिसमें 22 वर्ग किलोमीटर में फैले इस सफारी में करीब 8 से 10 लेपर्ड का मूवमेंट रहता है। जयपुर में इससे पहले झालान लेपर्ड सफारी और आमागढ़ लेपर्ड सफारी वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक स्पॉट है। अब इसमें तीसरा नाम जुड़ा है। जयपुर अब पहला ऐसा शहर बन गया है। जहां पर तीन लेपर्ड सफारी है।

100 से अधिक प्रजाति के पक्षी,लोमड़ी और सियार है लेपर्ड सफारी में मौजूद

उप वन संरक्षक विजय पाल सिंह ने बताया कि यह सफारी जयपुर के दोनों सफारी के मुकाबले काफी अलग है।क्योंकि यह जंगल ज्यादा घना है। शहर से बाहर होने के कारण लेपर्ड के अलावा, लोमड़ी और सियार भी है। यहां सांबर है. पक्षी की सौ प्रजाति है।मोर काफी बड़ी संख्या में हैं।

क्योंकि पहाड़ी पर भी चढ़ना होगा, ग्रास लैंड भी हैं, इसलिए बिल्कुल अलग हैबिटेट है। वन विभाग को इस बात की उम्मीद है कि इस लेपर्ड सफारी को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। साथ ही सफारी की शुरुआत होने से अतिक्रमण और अवैध खनन और चराई पर रोक लगेगी।

पहले दिन ही लोगों के हाथ लगी निराशा

पर्यावरण दिवस के लेपर्ड सफारी का उद्घाटन होने के साथ ही पर्यावरण प्रेमियों को सफारी पर लाइन लग गई। जिसके बाद सात जिप्सियों में सवार होकर लोग लेपर्ड देखने के लिए पहुंचे । लेकिन सुहाने मौसम में भी लोगों को लेपर्ड दिखाई नहीं दिया और उनके हाथ निराशा ही लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here