July 27, 2024, 6:15 am
spot_imgspot_img

थर्ड नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023 :जम्मू , चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल, महाराष्ट्र,मुंबई,विदर्भ जीते

पहली पारी में-

फील्ड क्लब में जम्मू कश्मीर वर्सेस पंजाब के मध्य मैच हुआ। टॉस जम्मू कश्मीर ने जीत कर पहले बैटिंग कर निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बनाएं । लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खो 138 रन ही बना पाई । मैन ऑफ द मैच J&k के माजिद रहे।
वहीं MB ग्राउंड में हरियाणा बनाम तमिलनाडु के बीच मैच हुआ। टॉस हरियाणा ने जीत पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। तमिलनाडु टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 158 का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा टीम ने 6 विकेट पर 158 रन बना जीत अपने नाम की। मैन ऑफ द मैच हरियाणा के सन्नी रहे। जिन्होंने आलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 32 बॉल में 2 चौके, 5 छक्के जड़े व 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाएं।

BN मैदान पर एमपी वर्सेस महाराष्ट्र में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। एमपी की टीम ने निर्धारित ओवर में 178 का टारगेट दिया। जवाब में महाराष्ट्र की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 15.2 ओवर हुए लक्ष्य पा लिया।यह मुकाबला 8 विकेट से महाराष्ट्र ने अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच महाराष्ट्र के स्वप्निल मुंगेल रहे जिन्होंने 54 बॉल में 18 चौके,6 छक्के मारते हुए शानदार शतक बनाते हुए 129 रन की खेली।

नारायण स्पोर्ट्स एकेडमी में विदर्भ बनाम उत्तर प्रदेश के बीच मैच हुआ। विदर्भ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 128 रन का स्कोर बनाया। पीछा करने उतरी यूपी की टीम 19.4 ओवर में 125 रन बना ऑल आउट हो गई । यह मुकाबला विदर्भ ने 3 रन से जीता । मैन ऑफ द मैच विदर्भ टीम के सचिन हरिश्चंद्र ने मात्र 2.4 ओवर में 18 रन दे 3 विकेट लिए।

दूसरी पारी –

फ़ील्ड क्लब में हैदराबाद व चंडीगढ़ के बीच मुकाबला हुआ। पहले चंडीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन का टारगेट दिया। जवाब में हैदराबाद टीम 18 ओवर में ऑल आउट हो 116 रन पर ही सिमट गई। मैन ऑफ द मैच चण्डीगढ़ के अंशुल रहे।

एमबी ग्राउंड पर कर्नाटक और हिमाचल के मध्य मैच हुआ। टॉस जीत कर्नाटक ने बैटिंग चुनी। 14.5 ओवर 84 रन बना ऑल आउट हो 85 का टारगेट दिया। जवाब में हिमाचल प्रदेश ने 9 विकेट खोकर 17.5 ओवर में 85 रन बनाकर अपनी जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच हिमाचल के ऋतु जयसवाल ने 3.5 ओवर की गेंदबाजी में 22 रन खर्च कर 5 विकेट लिए।

BN मैदान पर मुंबई और झारखंड के बीच मैच हुआ। झारखण्ड ने टॉस जीतकर पहले बालेबाज़ी करते हुए 13.4 ऑवर में 60 रन पर ऑल आउट हुई। जवाब में मुम्बई टीम ने खराब शुरुआत के बावजूद 5 विकेट पर 61 रन बना लिए। और 5 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ़ द मैच मुम्बई के विक्रांत केनी ने महज 1.4 ओवर की गेंदबाजी में 4 विकेट लिए।

नारायण स्पोर्ट्स एकेडमी में बंगाल और दिल्ली के मध्य मैच में टॉस बंगाल ने जीतकर निर्धारित ओवर में 10 विकेट खो 143 रन बनाएं। जवाब में बंगाल ने 19.1ओवर में 5 विकेट पर 149 रन बना विजयी हुआ। मैन ऑफ़ द मैच चंडीगढ़ के मोहम्मद सदिक रहे।

ग्यारह हजार रुपये का मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिये-

भाजपा नेता प्रदीप श्रीमाली, सुरेन्द्र सलूजा ने फील्ड क्लब में, त्रिलोचन सिंह, अंजली, हार्दिक टांक, स्वयं संस्थान की अविका अंतल, रविकांत चौहान, किशन सिंह देवडा ने ट्रॉफी के साथ 11-11 हजार के चेक पुरस्कार मैन ऑफ द मैच को भेंट किये।

आज के मैच- रविवार को दोपहर में जम्मू कश्मीर व दिल्ली का फील्ड क्लब पर मैच होगा। दूसरी ओर एमबी ग्राउंड में पहली पारी में बिहार बनाम गोवा तथा दूसरी पारी में हरियाणा बनाम झारखण्ड के बीच होगा। तीसरे ग्राउंड बीएन में राजस्थान विरुद्ध बड़ौदा, दूसरी पारी में MP और हिमाचल के मध्य खेला जायेगा। चौथे ग्राउंड नारायण स्पोर्ट्स एकेडमी पर पहली पारी में गुजरात बनाम UP तथा दूसरी में विदर्भ और चण्डीगढ़ से मुकाबला होगा। नोट- पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे तक तथा दूसरी पारी 1:30 से 4:30 बजे तक होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles