जयपुर। जीआरपी थाना पुलिस ने बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली और हरियाणा सहित कई राज्यों में अभियान चलाते हुए 14 लाख रुपये के चोरी के पैतीस मोबाइल फोन बरामद किए। इन बरामद मोबाइल में एप्पल, सैमसंग, वनप्लस, वीवो आदि बड़ी कंपनियों के महंगे फोन शामिल हैं। पुलिस ने सोमवार को सभी मोबाइल उनके असली मालिकों को दिए तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
जीआरपी डीएसपी नरेंद्र सिंह (आरपीएस) ने बताया कि जयपुर जीआरपी थाना की टीम ने बीस सितंबर से यह अभियान शुरू किया। यह अभियान एडीजी रेलवे भूपेन्द्र साहू, आईजी राघवेन्द्र सुहास और एसपी नरेंद्र सिंह के निर्देशन में चलाया गया। एएसपी नरेश कुमार, वृत्ताधिकारी नरेंद्र सिंह और थानाधिकारी अरुण चौधरी के नेतृत्व में छह विशेष टीमें गठित कर कार्रवाई की गई। इस अभियान में सीईआईआर पोर्टल और तकनीकी साधनों की मदद से देशभर में चोरी हुए मोबाइल का पता लगाया। इसके बाद बरामद मोबाइल फोन उनके मालिकों को दिए गए। इस दौरान डीएसपी नरेंद्र सिंह (आरपीएस) और थाना स्टाफ मौजूद रहे। परिवादियों ने मोबाइल वापस मिलने पर जीआरपी टीम का आभार जताया। पुलिस का कहना है कि मोबाइल चोरी और गुमशुदगी के मामलों में कार्रवाई जारी रहेगी।