इस बार अनूठे ढंग से होगा 31 दिसम्बर की रात को नववर्ष का स्वागत

0
259

जयपुर। संस्कृति युवा संस्था और अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से वर्ष 1995 में 31 दिसम्बर की रात को नववर्ष की शुरुआत शराब से नहीं दूध से करें, की गई थी। अब यह अभियान ना केवल जयपुर में वरन पूरे देश में प्रचारित-प्रसारित हो रहा है। अब इस अभियान में एक नया कीर्तिमान जुडने जा रहा है कि शराब की दुकान के बाहर दूध पिलाकर अभियान का प्रचार-प्रसार करेगें।

संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर से निकला हुआ यह अभियान अब पुरे देश में चल रहा है। इसलिए इस अभियान में इस बार अनूठे तरीके से शराब की 11 दुकानों को चिन्हित किया गया जिसके बाहर दूध पिलाया जाएगा और लोगों से आग्रह किया जायेगा की शराब से नाता तोडो, दूध पिकर सेहत बनाओ ।

मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत सांगानेर, मालवीय नगर, रानी सती नगर, खण्डाका हाउस, बनीपार्क, आमेर रोड, प्रताप नगर, जोरावर सिंह गेट, सीकर रोड, झोटवाड़ा, जयसिंहपुरा खोर, और सिरसी रोड पर शराब की दुकान के बाहर दूध पिलाया जायेगा। साथ ही आज इसके पोस्टर का विमोचन भी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here