जन्माष्टमी पर अक्षय पात्र मंदिर जगतपुरा में यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

0
387
Traffic arrangement will remain like this during Shri Ganesh Chaturthi fair
Traffic arrangement will remain like this during Shri Ganesh Chaturthi fair

जयपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। जयपुर शहर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अक्षय पात्र मंदिर में हजारों दर्शनार्थियों का जन समूह आएगा। इस देखते हुए यातायात की विशेष व्यवस्था की गई।

जिसके चलते जीवन रेखा अस्पताल तिराहा, महल रोड से अक्षय पात्र चौराहे की तरफ, द्वारकापुरी सर्किल से अक्षय पात्र चौराहे की तरफ और एनआरआई चौराहा से अक्षय पात्र की तरफ आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से निकाला जाएगा।

हरे कृष्ण मार्ग से आने वाले वाहनों की पार्किंग एयू बैंक की खाली भूखंड में होगी। द्वारकापुरी से आने वाले वाहनों की पार्किंग हाउसिंग बोर्ड के भूखंड और कैपिटल हाइट पर होगी। मंदिर के पीछे की ओर वीवीआईपी पार्किंग होगी। यहां केवल पास धारकों की एंट्री रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here