झारखंड से मादक पदार्थ गांजा लाकर जयपुर में सप्लाई करने वाले गिरफ्तार

0
153
Those who brought ganja from Jharkhand and supplied it in Jaipur were arrested
Those who brought ganja from Jharkhand and supplied it in Jaipur were arrested

जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा की सप्लाई करते हुए दो आरोपितों को पकड़ा है। जिनके पास से दो किलो 120 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित झारखंड से मादक पदार्थ गांजा लेकर आते है और फिर जयपुर में सप्लाई करते है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण)दिगंत आनंद ने बताया कि सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा की सप्लाई करने वाले गौतम कुमार निवासी चतरा (झारखंड)को गिरफ्तार किया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। जिन्हे सीतापुरा रीको एरिया से पकडा है,जिनके पास से दो किलो 120 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here