दुपहिया वाहन चोरी कर दूसरे जिलों में बेचने वाले गिरफ्तार

0
182
Those who stole two-wheelers and sold them in other districts were arrested
Those who stole two-wheelers and sold them in other districts were arrested

जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी कर दूसरे जिलों में बेचने वाले दो शातिर लुटेरों को 155 किलोमीटर पीछा कर गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूटी गई दुुपहिया वाहन सहित अन्य सामान भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सागर ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी कर दूसरे जिलों में बेचने वाले जितेन्द्र उर्फ कन्नू निवासी बरखेडा जिला पीलीभीत उत्तरप्रदेश हाल मालपुरा गेट जयपुर और सादाब उर्फ छोटू विासी सोप जिला टोंक को जयपुर से 155 किलोमीटर दूर दौसा के बालाहेड़ी इलाके गिरफतार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित जयपुर शहर में कई बाइक की चोरी और लूट की वारदात को अंजाम दे चुके थे।

शहर से लूटी और चुराई बाइक को दूसरे जिलों में बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है,जिससे और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि 8 जुलाई को होरी लाल ने मामला दर्ज कराया था कि वह बाइक राइडर है और वह एयरपोर्ट से दो युवकों को लेकर आया था और सेक्टर 35 में छोड़ा।

इसी दौरान दोनों ने सुनसान जगह देख मारपीट शुरू कर दी और बाइक छीन कर फरार हो गए। पीड़ित के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया । जहां पुलिस को बदमाश की लोकेशन जयपुर से 155 किलोमीटर दूर दौसा के बालाहेड़ी इलाके में मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए पकडा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here