आठ लाख अठानवे हजार रुपये के नकली नोटों की सप्लाई करने वाले चढे पुलिस के हत्थे

0
203

जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली नोटों की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपितों के पास से आठ लाख अठानवे हजार रुपये के नकली नोट भी जब्त किए है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि आरोपित नकली नोटों को खपाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस आरोपितों से बरामद किए गए नकली नोटों के बारे में पूछताछ कर रही है।

एसआई सुनिल गोदारा ने बताया कि ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कार सवार कुछ लोग नकली नोटों की सप्लाई करने के लिए थाना इलाके की तरफ आ रहे है। इस पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई और नाकाबंदी के दौरान जयपुर नम्बर की एक संदिग्ध कार दिखने पर रूकने का इशारा कर पूछताछ की गई। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस को शक हुआ तो कार की तलाशी ली गई। जिस पर पुलिस को कार के डैशबोर्ड में नोटों का बंडल मिला।

जिसे जांच करने पर नकली पाए गए। पुलिस ने शिवम सिंह बारेठ निवासी खिरनी फाटक जयपुर,सुरेंद्र सिंह निवासी झोटवाड़ा और प्रेमचंद निवासी कालवाड़ को गिरफ्तार किया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। जिनके पास से आठ लाख अठानवे हजार रुपये के नकली नोट जब्त किए गए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित इन रुपयों को इलाके में खपत करना था।

आरोपित रुपये चलाने के लिए दुकानदार को सौ और पांच सौ रुपये का नोट चलाने के लिए देते ,जिसमें वह बीस-तीस रुपये का सामान लेकर बदले में उन्हें असली नोट मिल जाते थे। पुलिस आरोपितो से नकली नोटों की खरीद-फरोख्त के बारे में जानकारी कर रही है,जिस पर इस गिरोह के अन्य लोगों को पकडा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here