बुद्ध पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया गलता जी में स्नान

0
255
Brahmotsav of Lord Srinivas, Sridevi and Bhudevi will be celebrated in Galtaji on Tuesday.
Brahmotsav of Lord Srinivas, Sridevi and Bhudevi will be celebrated in Galtaji on Tuesday.

जयपुर। उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोताद्रि श्री गलता जी में गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में बुद्ध पूर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं में स्नान दान-पुण्य किए। गुरूवार अल सुबह से भक्तों में तीर्थं नगरी गलता जी स्नान करने की होंड सी मच गई और सुबह-सुबह ही श्रद्धालुओं का वहां पर जमावड़ा लग गया। स्नान आदि से र्निवित होकर भक्तों ने पास ही में बने कुंड में भोले बाबा का जल अभिषेक किया।

श्री गलता पीठ के युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि श्री गलता पीठ में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के पावन सान्निध्य में बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई। इस अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का आवागमन रहा और यह क्रम दिनभर चला। हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया तत्पश्चात ठाकुर जी के दर्शन किए एवं गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज से आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात श्री गलता पीठ में निरंतर चल रहे अन्नक्षेत्र में प्रसादी ग्रहण की व गायों को चारा खिलाया एवं दान–पुण्य किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here