दहशत फैलाने और मारपीट कर लूटपाट करने की वारदात करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

0
271
Three accused arrested for spreading terror and assaulting people and looting
Three accused arrested for spreading terror and assaulting people and looting

जयपुर। भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दहशत फैलाने और मारपीट कर लूटपाट करने की वारदात करने वाले तीन आरोपितों को धर-दबोचा है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपितों ने एक राय होकर शराब के ठेके को लूटना स्वीकार किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दहशत फैलाने और मारपीट कर लूटपाट करने की वारदात करने वाले राकेश हाडा निवासी करधनी जयपुर,मोहम्मद अकरम निवासी गलता गेट जयपुर और तनवीर सिह उर्फ तरुण निवासी करधनी जयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपित राकेश हाडा मारपीट और चोरी करने का आदि है। जिसके खिलाफ पूर्व में चार मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here