रुपये की वसूली करने के लिये अपहरण करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

0
247
Three accused of kidnapping to recover money arrested
Three accused of kidnapping to recover money arrested

जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में रविवार की सुबह रुपये की वसूली करने के लिये एक व्यक्ति का अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही वारदात में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की गई है। पुलिस कार्रवाई में अपहरण हुए व्यक्ति को भी सकुशल मुक्त करा लिया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर दिगंत आनंद ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस कन्ट्रोल रूम में यह सूचना प्राप्त हुई थी कि एक कार में सवार कुछ लोग प्रमोद शर्मा नाम के एक व्यक्ति को गोनेर मोड़ राधा विहार कॉलोनी से अपहरण करके ले गये हैं। इस सूचना पर जयपुर शहर में नाकाबंदी करवाई गई और कार्रवाई करते हुए अपहृत व्यक्ति प्रमोद शर्मा को सकुशल हिण्डौन सिटी से मुक्त कराकर साथ ही रोहिताश निवासी हिंडौन सिटी जिला करौली, बृजेश तंवर निवासी हिण्डौन सिटी जिला करौली और बंटी गुर्जर निवासी बयाना जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस जानकारी में सामने आया है कि अपहृत व्यक्ति प्रमोद कुमार शर्मा निवासी हिण्डौन सिटी जिला करौली ने आरोपियों के भाई से पूर्व में नगद उधार रुपये लिये थे । जिसका मन माफिक ब्याज के रूप में राशि वसूल करने के लिये काफी दिनों से अपहृत व्यक्ति व उसके परिवार को धमकियां दी जा रही थी। लेकिन पीड़ित की ओर से आरोपियों को जब पैसे नहीं दिये गये तो अपना मकसद पूरा करने के लिये उन्होंने पीड़ित का उसके घर से अपहरण कर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here