जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने लूट की वारदात का महज 24 घंटे में खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार कर लूट के काम में ली गई स्वीफ्ट कार व अन्य सामान बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है।
तेजस्वनी गौतम पुलिस उपायुका जयपुर पूर्व, ने बताया कि पुलिस थाना खोह नागोरियान पर 16 मार्च को परिवादी रामेश्वर जाट पुत्र बद्री लाल जाट (45) निवासी इंदिरा गांधी नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वो अपनी दुकान आधार सुपर मार्केट सेक्टर- 14 से अपने घर जा रहा था। रास्ते में सेक्टर 7MA व 7MB के बीच पार्क के काने पर सुनसान जगह पर एक स्वीफ्ट कार खड़ी थी। उसमें से एक लड़का उतरा और मुझे गाड़ी में पटक कर ले गए और जैब में 60, हजार रुपए व मोबाइल सहित पर्स निकाल लिया।
पर्स में फर्म के लगभग 4 लाख रुपए के एक चैक और दो खाली चैक रखे हुए थे। आरोपितों ने नकदी,पर्स व मोबाइल फोन लेने के बाद मारपीट करते हुए रिंग रोड पर चलती गाड़ी से पटक कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रताप नगर इलाके में दबिश देकर
आरोपीगण शौरभ मीणा पुत्र समय सिंह मीणा (21) साल निवासी पालडी सिकराय पुलिस थाना महेन्दीपुर बालाजी जिला दौसा o हिमान्शु पुत्र मुरारीलाल (19) निवासी पालडी पुलिस थाना मेन्दिपुर बालाजी दौसा, तथा अमन कुमार मीणा पुत्र कमलेश मीणा (21) निवासी खिरकडी जोधपुर पुलिस थाना टोडाभीम जिला करौली को दस्तयाब किया बापर्दा गिरफतार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से वारदात के काम में ली गई स्वीफ्ट कार,21 हजार रुपए नकद व 27 चैक भरे व खाली व कुछ चैक भरे,तीन एटीएम कार्ड ,एक ओपो कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है।