जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने बीस जून को आपसी रंजिश के चलते हुई फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से अवैध हथियार एक देशी कट्टा,दो खाली कारतूस और एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने बीस जून को आपसी रंजिश के चलते हुई फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले रवि उर्फ राजा निवासी सपोटरा जिला करौली हाल प्रताप नगर जयपुर,धर्मवीर चौधरी निवासी कठूमर जिला अलवर हाल प्रताप नगर जयपुर और दिलखुश निवासी कुडगांव जिला करौली को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपियों का पीछा करने के दौरान सात-आठ फीट की दीवार को फांद कर जा रहे थे,आरोपित रवि उर्फ राजा दीवार फांद कर कूद गया। जिससे उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर आ गया। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि पीड़ित राजन शर्मा और आरोपी रवि उर्फ राजा जांगिड़ आपस में दोस्त थे। जो सपोटरा करौली के रहने वाले है।
जिनमें गांव से आपस में रंजिश है। पीडित आरयूएचएस प्रताप नगर में मेडिकल का छात्र है और आरोपी प्रताप नगर सेक्टर आठ में नर्सिंग ओटी को कोर्स कर रहे हैं। जिनमें मोबाइल पर ही कही दिनों से आपस में गाली-गलौच व धमकियाँ दे रहे थे। आरोपी रवि उर्फ राजा जांगिड़ सपोटरा के विष्णु योगी के सम्पर्क में आया।
विष्णु योगी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहता है जो करौली के बदमाशों के सम्पर्क में रहता है। जिससे अवैध हथियार देसी कट्टा प्राप्त कर उक्त घटना को अंजाम देने की कार्य योजना बनाकर घटना को कारित किया है। विष्णु योगी व अन्य की तलाश जारी है।