जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले तीन बुर्की को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पांच फोन,दो लैपटॉप सहित अन्य सट्टा उपकरण जब्त किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी चेन्नई और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच ऑनलाइन क्रिकेट पर सट्टा लगाया जा रहा था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि सांगानेर थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने आईपीएल क्रिकेट टी-20 मैच पर सट्टा लगा रहे योगेश प्रदवानी निवासी प्रताप नगर,आशीष कुमार शर्मा निवासी सांगानेर और हरीश गुरनानी निवासी सांगानेर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से आरोपियों के पास से पांच फोन,दो लैपटॉप सहित अन्य सट्टा उपकरण बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में कई अन्य वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















