नृसिंह भगवान की दहाड़ से गूंजेगा जयपुर: नृसिंह मंदिर का तीन दिवसीय पाटोत्सव आज से

0
189
Three day Patotsav of Narasimha temple starts today
Three day Patotsav of Narasimha temple starts today

जयपुर। चांदपोल बाजार के नींदड़ राव जी का रास्ता स्थित मंदिर श्री नृसिंह जी अग्रवाल पंचायत समिति का तीन दिवसीय पाटोत्सव एक से तीन जून तक मंदिर महंत पं. मनमोहन शर्मा के सानिध्य में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। अग्रवाल पंचायत समिति, जयपुर के अध्यक्ष चेतन अग्रवाल ने बताया कि मंत्री कैलाश अग्रवाल और कार्यक्रम संयोजक मनोज अग्रवाल की अगुवाई में समिति के सभी पदाधिकारी आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। आयोजन के अंतर्गत एक जून को शाम छह बजे नृसिंह लीला होगी। भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए भगवान नृसिंह खंब फाडक़र प्रकट होंगे।

गाजे बाजे के साथ नृसिंह भगवान की स्वरूप झांकी मंदिर से रवाना होकर चांदपोल के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी। मार्ग में रंगीन आतिशबाजी की जाएगी। चांदपोल बाजार स्थित रामचंद्रजी मंदिर, हनुमान जी मंदिर, सतगुरु मंदिर सहित जगह-जगह नृसिंह भगवान की आरती की जाएगी। विभिन्न मार्गों से होते हुए नृसिंह भगवान पुन: मंदिर पहुंचेंगे। यहां महाआरती होगी। दूसरे दिन दो जून को वराह लीला का मंचन होगा। धरती को रसातल में जाने से बचाने के लिए भगवान विष्णु वराह का अवतार लेंगे।

इस झांकी का भी सजीव मंचन होगा। पाटोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन भगवान नृसिंह का सुबह नौ बजे से अभिषेक किया जाएगा। पं. उमेश मिश्रा के आचार्यत्व के पांच विद्वान दूध, दही, घी, शहद, बुरा, फलों के रस, सर्वोषधि, गंगा जल, केवड़ा जल सहित अनेक सुगंधित द्रव्यों से अभिषेक करेंगे। शाम को मंदिर में फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी। विभिन्न मंदिरों के संतों-महंतों के सानिध्य में संगीतमय महाआरती होगी। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, व्यापार मंडलों के पदाधिकारी सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here