मंदिर श्री रामगोपाल जी में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

0
379

जयपुर। तीर्थं नगरी गलता जी में मंदिर श्री रामगोपाल जी में परम पूज्य गलतापीठाधीश्वर पीठ उत्तर तोदाद्रि अनन्त विभूषित स्वामी समप्तकुमार अवधेचार्य महाराज के पावन सानिध्य में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है।

श्री गलता पीठ के युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि श्री गलता पीठ के अन्तर्गत आमेर रोड स्थित मंदिर रामगोपाल जी में श्री किशोरी जी की मूर्ति का 3 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि श्री किशोरी जी का पंचधातु से निर्मित अति दिव्य व दर्शनीय विग्रह दक्षिण भारत में बनवा कर मंगवाया गया है।

प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम दिवस गलतापीठाधीश्वर स्वामी महाराज के सान्निध्य में प्रातः भव्य कलश एवं शोभायात्रा निकाली गई जिसमें माताओं-बहनों सहित सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। इसके पश्चात सायंकाल में विश्वकसेन आराधन, पुण्याहवाचन, रक्षाबंधन, अंकुरारोपण, मृदाहरण आदि वैदिक विधि से दक्षिण भारत से पधारे विद्वानों द्वारा सम्पन्न कराए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here