तीन दोस्तों ने युवती से कार में किया सामूहिक दुष्कर्म

0
145
rape
rape

जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में तीन दोस्तों द्वारा कार में युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। तीनों ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर जॉब लगाने के बहाने युवती को जयपुर बुलाया था। शराब पार्टी के बाद तीनों दोस्तों ने कार में जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया।

जांच अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी मानसरोवर ) संजय शर्मा ने बताया कि नागौर निवासी 26 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती जयदीप से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी जयदीप ने उसे जॉब लगाने का झांसा दिया। जॉब लगाने के बहाने गुरुवार को जयपुर मिलने बुलाया। मानसरोवर के गुर्जर की थड़ी आने पर आरोपी जयदीप उसे स्विफ्ट कार में लेने आया।

जयदीप के साथ कार में उसके दो दोस्त ओमवीर जाट और अभिषेक यादव बैठे थे। कार को इधर-उधर घुमाने के दौरान तीनों दोस्त शराब पार्टी करते रहे। कार रोकर उतारने की कहने पर तीनों आरोपियों ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर आरोपी अभिषेक ने उसको थप्पड़ मारे। डर-धमकाकर चुपचाप कार में बैठे रहने के लिए कहा। कावेरी पथ और स्वर्ण पथ के बीच रोड किनारे कार को रोका।

तीनों आरोपियों ने कार में डरा-धमकाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर गुर्जर की थड़ी छोड़कर चले गए। नागौर स्थित घर पहुंचने के बाद पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here