अंतरराज्यीय चोरी-नकबजनी गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

0
239

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय चोरी-नकबजनी गैंग यूपी के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग से पुलिस ने दो बाइक, एक कार और अन्य सामान बरामद किया है। इस गैंग ने शहर में करीब आधा दर्जन वारदातों को करना कबूल किया है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगतं आनंद ने बताया कि राम अवधेश शर्मा ने मामला दर्ज करवाया था कि गोपालपुरा रोड गुर्जर की थड़ी पर कोचिंग सेंटर के बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई। इस पर पुलिस ने घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस पर सामने आया कि एक कार से बदमाश ने उतरकर इस वारदात को अंजाम दिया है। इस पर जयपुर शहर के आस-पास के टोल प्लाजा पर उक्त वाहन के आने तथा जाने के रूट को चेक किया गया।

इस कार के बगरू से जयपुर की तरफ आना पाया गया और घटना को अंजाम देकर जयपुर से दिल्ली की तरफ जाना पाया गया। इस पर टीम गठित कर बहरोड से इस वाहन का पीछा किया गया। रास्ते में कार को रुकवा कर उसमें सवार आजाद उर्फ सलमान, अभिषेक जाटव और जाहिद को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी घटनाओं को अंजाम देना पाया गया।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कार में सवार होकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली से जयपुर आते है और वारदात को अंजाम देकर वापस लौट जाते है। आजाद और अभिषेक यूपी और जाहिद दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here