जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा कर तीन शातिर नकबजनों को गांधी नगर गुजरात से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकबजनी के दौरान चुराई गई नकदी और सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए है।
पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित गुजरात और मध्यप्रदेश से राजस्थान में आते है और फिर सूने मकान और फ्लैट की रैकी कर नकबजनी की वारदात कर वापस लौट जाते है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले गिरोह के शातिर नकबजन 24 वर्षीय राजवीर सिंह,25 वर्षीय तेजपाल सिंह और 27 वर्षीय अजय सिंह को गिरफ्तार किया है। जो गुजरात और मध्य प्रदेश के रहने वाले है। जिनके खिलाफ गुजरात सहित जयपुर के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित चोरी की बाइक से रेकी करते है और फिर वारदात को अंजाम देते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।