ट्रोले और बस में भिड़ंत में तीन लोगों की मौत

0
241

जयपुर/ कोटपूतली। बहरोड़ जिले के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह ट्रोले से बस टकरा गई। इस हादसे में बस चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें दो महिलाएं शामिल हैं और इसके अलावा छियालीस बस यात्री घायल हुए हैं। गंभीर स्थिति में सत्रह घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि बस यात्री अजमेर से दिल्ली राधा स्वामी के सत्संग में शामिल होने जा रहे थे।

कोटपूतली थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि हादसा कोटपूतली में कंवरपुरा स्टैंड पर बुधवार सुबह करीब पांच बजे हुआ था। जहां नेशनल हाईवे पर स्लीपर बस अजमेर से रवाना होकर दिल्ली की तरफ जा रही थी। इसी दौरान कंवरपुरा स्टैंड के पास आगे चल रहे ट्रोले से जा टकराई। सभी घायलों को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर रूप से जख्मी श्रद्धालुओं को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर कलेक्टर, एडीएम, एसपी समेत पुलिस-प्रशासन के अधिकारी हॉस्पिटल पहुंच गए।

थानाधिकारी हादसे के बाद ड्राइवर ट्रॉला लेकर फरार हो गया। पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी करवाई है। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि बस में कुल 49 लोग सवार थे। सभी यात्री अजमेर और आसपास के हैं। सत्संग के लिए अजमेर से चार बसें एक साथ निकली थीं। इसमें से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

मृतकों में अलवर निवासी माया, ब्यावर निवासी सुनीता साहू और बस के ड्राइवर जयपुर निवासी विशाल शर्मा शामिल हैं। हॉस्पिटल पूरी व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं घायलों में अजमेर निवासी दिव्यांशु, सुशीला, जेठालाल, उदाराम ,मधु चौधरी,कोमल खिलाड़ी समेत 17 घायलों को जयपुर रेफर किया गया है।

घायलों में अजमेर निवासी देवी दास लालवानी , ज्ञान देवी , सुखी देवी , रमेश, शंकर लाल ,अजीत मुलानी, दरियाव कौर , मधु सिंधी , सुरेंद्र , सुनीता शर्मा , रेनू सिंधी , प्रमिला , वीर सिंह , शारदा मौर्य ,अनीशा, मीरा देवी , मंजू , नीतू भाटी , शिवजी, राम सिंह , नारायण , कशिश , राजेंद्र सिंह राठौड़ , ब्यावर निवासी नवरतमल , पृथ्वीराज , उत्तमचंद , गणपत लाल , ईश्वर चंद्र , वरुण , अजमेर के नसीराबाद निवासी जगदीश , अजमेर के मोखमपुरा निवासी हीरा सिंह भीलवाड़ा निवासी राजेंद्र कुमार , कुंदन मल खटीक , मन्ना देवी , प्रहलाद आचार्य , निवेदिता , रवीना , मोहनलाल, भीलवाड़ा के बागोर निवासी भेरूलाल शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here