बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने और छत गिरने से तीन लोगों की डूबने से मौत

0
255

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के विश्वकर्मा थाना इलाके में बुधवार-गुरूवार की मध्यरात्रि को हुई भारी वर्षा के कारण सड़क किनारे बने बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने और छत गिरने से तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम ने बेसमेंट से पानी को बाहर निकालने के लिए पंप लगाया। लेकिन तब तक तीनों की बारिश के पानी में डूबने से मौत हो गई।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि विश्वकर्मा थाना इलाके के रोड नम्बर सात ब्रज नगर में बुधवार-गुरूवार की मध्यरात्रि को हुई भारी वर्षा के कारण सड़क किनारे बने बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से पूर्वी (8),पूजा (19) और कमल (23) की मौत हो गई। जो बिहार के आरा के रहने वाले थे। मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने छह घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोपहर साढ़े बारह बजे तीनों के शवों को बाहर निकाला। वहीं काफी मशक्कत के बाद एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अशोक चौहान ने बताया कि पच्चीस साल पहले बिहार के आरा निवासी अशोक सैनी और बैजनाथ सैनी ने ब्रज नगर में प्लॉट नंबर 94-95 लिया था। यहां पर उन्होंने मकान बनाया था। सड़क इतनी बनी की उनका दो मंजिला मकान बेसमेंट बन गया। बुधवार-गुरूवार की रात को बारिश आने से अशोक के घर के पीछे वाले मकान में पानी भरा।

इससे दीवार टूटी और एकाएक सड़क का पानी पीछे और आगे से उनके घर में घुस गया। इस दौरान अशोक की बेटी पूजा सैनी (19) और दोहिती पूर्वी (6) पुत्री हटवारु सैनी बेसमेंट में सो रही थी। बेसमेंट में पानी भरने से दोनों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और उनकी मौत हो गई। वहीं अशोक के घर के बाद पानी बैजनाथ के घर में घुसा, जहां पर बैजनाथ का लड़का कमल शाह(23) था। बेसमेंट में भरे पानी से उसकी भी मौत हो गई। अशोक और बैजनाथ जयपुर में फैक्ट्री में काम करते हैं।

सीएम ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में बारिश के कारण हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसमें 4 लाख रुपए आपदा राहत कोष से और मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रुपए दिए जाएंगे।

एसडीआरएफ ने बेसमेंट में दबे तीनों शवों को निकाला बाहर

एसडीआरएफ कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि गुरुवार सुबह जिला कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम जयपुर से पुलिस थाना वीकेआई के अन्तर्गत रोड नंबर 17 ब्रज नगर में एक मकान के बेसमेंट में पानी भरने एवं बेसमेंट की छत गिरने से कुछ लोगों के दबे होने की सूचना पर आपदा राहत एवं बचाव के लिए एसडीआरएफ एच कम्पनी जयपुर घटनास्थल के लिए रवाना किया। रेस्क्यू टीम प्रभारी दस जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

टीम कमांडर ने स्थिति का जायजा लिया। वहीं बेसमेंट में दबे तीनों को बाहर निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन, नगर निगम एवं सिविल डिफेन्स की टीम द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है, किन्तु अभी तक सफलता नहीं मिल पायी है। छत की पटिया आधी टूट कर लटकी हुई है, दीवारें जर्जर है जो कभी भी गिर सकती है। बेसमेंट का पानी बाहर निकालकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया जायेगा।

इस पर रेस्क्यू टीम रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सबसे पहले रेस्क्यू टीम ने नगर निगम, स्थानीय प्रशासन एवं सिविल डिफेंस की टीम के साथ मिलकर पम्पसेटों की सहायता से बेसमेंट में भरे पानी को बाहर निकाला। उसके बाद संयुक्त टीमों द्वारा रेस्क्यू रोप की सहायता से बेसमेंट में उतकर मलबे दबे तीनों शवों को दोपहर साढ़े बारह बजे तक बाहर निकालकर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here