सेक्सटॉर्शन कर ब्लैकमेल करने की धमकी देकर रुपए ऐठने के मामले में युवती सहित तीन अरेस्ट

0
136

जयपुर। प्रतापनगर थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन कर ब्लैकमेल करने की धमकी देकर रुपए ऐठने के मामले में युवती सहित तीन बदमाश को अरेस्ट किया है। पुलिस के अनुसार हसनपुरा एनबीसी कमला नेहरु नगर निवासी मकसुद खान ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक लडकी का मैसेज आया था इवेन्ट के काम के लिए बात करने के लिए फोन भी आया, मैसेज भी आया मैने फोन पर बात करके पता पूछा।

लड़की ने बताया कि वह वरमाला मैरिज गार्ड चौराहे पर पहुंच गई है। इसके बाद वह लड़की के साथ फ्लेट में चला गया। वहां पर लड़की अकेली थी और उसके अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। लड़की ने उसे सम्बंध बनाने को कहा। उसके मना करने के दौरान दूसरे कमरे से चार लड़के आ गए। बदमाशों ने उसे डरा धमका कर ब्लैकमेल करने लगे। उससे 10 लाख रुपए की मांग की। आरोपियों ने कहा कि अगर वह 6 लाख रुपए भी मना लेगा तो उसे छोड़ देंगे।

इस पर पीडित ने साढ़े पांच लाख रुपए उनके खातों में डलवा दिए और पचास हजार रुपए नगद दे दिए। इस पूरे प्रकरण को लेकर पीडित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास लगे करीब 25 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके बाद ऋतिक, अभिषेक और प्रिया को कोटा शहर से पकड़ लिया। 30 वर्षीय प्रिया राजपूत निवासी कानपुर यूपी, 21 वर्षीय ऋतिक निवासी महावीर नगर कोटा और 24 वर्षीय अभिषेक चौहान निवासी गुमानपुरा कोटा को अरेस्ट किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here