जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने महेश नगर एवं मालवीय नगर थाना इलाके में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी की पांच दुपहिया वाहन जब्त की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनंद ने बताया कि सीएसटी ने महेश नगर एवं मालवीय नगर थाना इलाके में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन चोर सोनू धोबी (22),आकाश बर्मन पुत्र (21), राहुल बर्मन (24) और नरेश बैरवा (22) को गिरफ्तार किया है सभी आरोपित झालाना कच्ची मालवीय नगर जयपुर के रहने वाले है। जिनके पास से पुलिस ने पांच चोरी की बाइक बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी नशा करने के आदि है। साथ ही सुनसान जगहों से वाहन चोरी करते है और चोरी के वाहनों एवं पार्ट्स को बेचकर मौज मस्ती एवं अपना शौक पूरा करते है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में और भी वारदातें खुलने की संभावना है।




















