टाइगर श्रॉफ ने परेश रावल की मौजूदगी में नए कार्डियक केयर सेंटर का भव्य उद्घाटन

0
56
Tiger Shroff, in the presence of Paresh Rawal, grandly inaugurated the new cardiac care center.
Tiger Shroff, in the presence of Paresh Rawal, grandly inaugurated the new cardiac care center.

जयपुर। एडवांस्ड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में अत्याधुनिक टर्शियरी कार्डियक केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस सेंटर का उद्घाटन अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने किया। जबकि इस खास मौके पर वरिष्ठ अभिनेता परेश रावल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. जिगिशा देसाई, सीईओ डॉ. आशीष गोखले, मिस्टर अमान और अन्य गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए।

विलेपार्ला में स्थित नया कार्डियक सेंटर आधुनिक जांच मशीनों, कैथ लैब और विशेष कार्डियक आईसीयू से लैस है। यहां हार्ट से जुड़ी बीमारियों की जांच, इलाज और रिकवरी की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी। अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट और प्रशिक्षित मेडिकल टीम मरीजों को बेहतर और सुरक्षित इलाज देने के लिए तैयार है। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को वर्ल्ड-क्लास उपचार और आधुनिक सुविधाएं देने के अपने संकल्प को दोहराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here