जयपुर। गोपालपुरा मोड स्थित होटल ग्रांड सफारी में टीला किट्टी ग्रुप के तत्वावधान में करवा चौथ पर्व धूमधाम मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में महिलाए इस सेलिब्रेशन में शामिल हुई।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रश्मि अग्रवाल,हर्षिता गुप्ता ने बताया कि करवा चौथ पर्व पर ग्रुप की महिलाओं ने समूह में रहकर एक दूसरे को मेहंदी लगाई और एक दूसरे के सौलह श्रृंगार किए। इस अवसर पर ग्रुप की मधु,राधिका,प्रभा,नीमा,सीमा सुनयना,अनिता अंजू समेंत कई महिलाएं शामिल हुई।